सक्ति

वंदे भारत ट्रेन रायगढ़ से प्रारंभ कर सक्ती स्टापेज की मांग
10-Dec-2022 8:15 PM
वंदे भारत ट्रेन रायगढ़ से प्रारंभ कर सक्ती स्टापेज की मांग

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 10 दिसम्बर। अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे एवं नोटरी ऑफिसर गिरधर जायसवाल द्वारा अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर वंदे भारत ट्रेन को बिलासपुर के बजाय रायगढ़ से प्रारंभ करने तथा वंदे भारत ट्रेन के सक्ती स्टापेज की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबंधी ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएस रेना जमील को दी गई।

ज्ञापन में बताया गया है कि रेल मंत्रालय द्वारा बिलासपुर जोन में नया सवारी एक्सप्रेस वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक चलाया जाना प्रस्तावित है। बिलासपुर से चलाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ की आधी जनता को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा। उक्त वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन को छत्तीसगढ़ के सीमांत रेलवे स्टेशन रायगढ़ से नागपुर तक चलाए जाने पर छत्तीसगढ़ की जनता को इसका लाभ मिल सकेगा।

उक्त वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन को रायगढ़ से नागपुर तक चलाए जाने एवं जिला मुख्यालय सक्ती के रेलवे स्टेशन सक्ती में ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना संक्रमण काल से अधिकांश सवारी गाडिय़ों को बंद कर दिया गया है जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर से नागपुर की ओर चलने वाले बहुत सारे अन्य एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध है। वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन को रायगढ़ से नागपुर तक चलाने एवं सक्ती स्टॉपेज की मांग बिलासपुर रेल मंडल को आदेशित करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर अधिवक्ता रथराम पटेल, प्यारे लाल पटेल, अजीत क्षत्री, दादू चंद्रा पूर्व जनपद पंचायत सदस्य नारायण सिदार उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट