सक्ति

सक्ती, 30 नवंबर। सक्ती के माछरौलिया गोयल परिवार के द्वारा जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित हो रहे इस भव्य धार्मिक आयोजन का प्रारंभ सुबह 9 बजे स्थानीय राम मंदिर से शोभायात्रा निकलने के साथ होगी।
बताया जा रहा है कि शोभायात्रा में आतिशबाजी, झांकियां, बैंड बाजे के अलावा अन्य व्यवस्था भी की गई है जहां इस शोभायात्रा में स्वयं साध्वी ऋ तंभरा शामिल होंगी वही इस भव्य शोभायात्रा की जगह-जगह स्वागत किया जाएगा वही इस आयोजन को लेकर नागरिकों में अलग तरह से उत्साह दिख रहा है।
ज्ञात हो कि सक्ती के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है जिसमें आकर्षक साज-सज्जा भी की गई है इस पंडाल में जहां हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
वही भागवत कथा स्थल पर भीड़ अधिक संख्या में उमडऩे को लेकर यहां पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है वही भागवत कथा आयोजन कर्ता परिवार के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है भागवत कथा का आयोजन 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेगी उसके प्रचार प्रसार के लिए जहां व्यापक व्यवस्था की गई है वही भागवत कथा आयोजन कर्ता परिवार के द्वारा सक्ती शहर ग्रामीण अंचल के अलावा अन्य जिलों में भी आमंत्रण कार्ड देकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने प्रयास किया गया है। कार्यक्रम गुरुवार 1 दिसंबर को मंगलाचरण श्रीमद्भागवत महात्म्य, भगवान के अवतारों की कथा, कौरव पांडव वंश वर्णन, वराह अवतार शुक्रवार 2 दिसंबर को कपिल भगवान की कथा, सती-धु्रव चरित्र, शिव पार्वती विवाह, जड़ भरत कथा, शनिवार 3 दिसंबर अजामिल की कथा देवताओं द्वारा विश्वरूप को गुरु बनाना, नरसिंह भगवान का अवतार, रविवार 4 दिसंबर को गजेंद्र मोक्ष वामन अवतार समुद्र मंथन, श्रीराम जन्म कथा, कृष्ण जन्म, सोमवार 5 दिसंबर को नंदोत्सव बाल कृष्ण लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा ( अन्नकूट ) मंगलवार 6 दिसंबर को कंस वध, रुक्मणी कृष्ण मंगल विवाह, गोपी गीत, श्री कृष्ण के अनन्य विवाह, महारास, जरासंध वध, पांडवों द्वारा यज्ञ, सुभद्रा हरण, बुधवार 7 दिसंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, उद्धव ज्ञान, 24 गुरुओं की कथा, राजा परीक्षित का मोक्ष कथा, समापन, सायं 4. 30 बजे व्यासपीठ पूजा एवं 8 दिसंबर को हटरी धर्मशाला में दोपहर 12्र से भंडारा महाप्रसाद का आयोजन होगा।