सक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 28 नवंबर। नवीन जिला सक्ती अंतर्गत आने वाले चारों विकासखंड सक्ती जैजैपुर मालखरौदा डभरा में बीते दिनों विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन हुआ था। इसी खेल से जिला स्तर के लिए चयनित हुए खिलाडिय़ों का जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन सक्ती के नंदेली भांठा खेल मैदान में 28 नवंबर से किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि यहां भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों के लिए मैं शुभकामनाएं दे रही हूं कि आप सभी प्रतिभागी अच्छे खेल का प्रदर्शन करें एवं अगले चरण में विजयी होकर वापस आए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है और इसकी झलक 30 नवंबर को समापन दिवस के दिन दिखेगी। उन्होंने कहा कि 30 तारीख को समापन दिवस पर इसे भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक एमआर अहीरे ने कहा कि आप सभी प्रतिभागी अपने रेफरी के द्वारा दिए गए निर्णय का सम्मान करें एवं अनावश्यक किसी तरह का विवाद ना करते हुए खेल भावना का सम्मान करें उन्होंने यह भी कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से हम एक दूसरे के प्रति आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती आईएएस रेना जमील, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रजनी भगत, सीईओ जनपद पंचायत मालखरौदा एसएस पोयाम, सीईओ जनपद पंचायत सक्ती जागेंद्र सिंह सीईओ जनपद पंचायत डभरा आर एस नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती राजेश राठौर अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती सुषमा जायसवाल तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना आशीष पटेल, नगर निरीक्षक थाना सक्ती कमल किशोर महतो विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तथा अरपा पैरी के धार राजकीय गीत का गायन हुआ इसके पश्चात आत्मानंद शासकीय स्कूल कसेर पारा के छात्राओं के द्वारा बस्तर संस्कृति से संबंधित गीत पर नृत्य किया गया कार्यक्रम के दौरान सक्ती जिला अंतर्गत आने वाले चारों विकासखंड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के शुभारंभ की सहमति देते हुए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने खेल में भाग ले रहे प्रतियोगी छात्र छात्राओं को खेल प्रारंभ करने टॉस के लिए आमंत्रित किया एवं खेल प्रारंभ किया गया ।
इस छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में कुल 14 खेल पि_ुल , संखली , खो खो , बिल्लस, कबड्डी , लम्बी कूद ,100 मीटर दौड़ , गेंडी दौड़ , लंगड़ी दौड़ , फुगड़ी , बांटी , गिल्ली डंडा , रस्सा कस्सी , भौंरा का आयोजन किया जा रहा है वही इस आयोजन के प्रभारी हरि पटेल ने बताया कि तीन दिवस तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक आयोजन का समापन 30 नवंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के दौरान नंदेली सरपंच ममता उरांव , राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वक हिमांशु शर्मा , ब्लॉक समन्वक सक्ती नरेश राठौर , युवा कांग्रेस से आयुष अग्रवाल , अभिषेक स्वर्णकार प्रताप चन्द्रा वरिष्ठ शिक्षक भोला शंकर तिवारी चंद्र प्रकाश तिवारी मौजूद थे ।