सक्ति

कलेक्टर ने बाईपास रोड का किया निरीक्षण
22-Nov-2022 2:56 PM
कलेक्टर ने बाईपास रोड का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 22 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार और कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के दिशा-निर्देशन में जिले के सडक़ों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा हंै। इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती बाईपास रोड का औचक निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने सडक़ मरम्मत कार्य का बारिकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा उपस्थित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने कहा। कलेक्टर ने सडक़ संधारण कार्यस्थल पर मरम्मत के लिए उपयोग किए जा रहे डामरयुक्त सामग्री में डामर के प्रतिशत की जांच करते हुए उसके चौड़ाई तथा मोटाई का भी पेवर यंत्र से परीक्षण कराया।

उन्होंने सडक़ो के गड्ढों में सामग्री भरने के और उसे कम्प्रेसर मशीन से व्यवस्थित रूप से समतल करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग द्वारा सक्ती जिले में बारिश के कारण खराब हुए सभी सडक़ों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जाएगा।

जिले के समस्त सडक़ों के मरम्मत कार्यों की प्रक्रिया तेजी से की जा रही हंै और इसके तहत एन एच रोड का नापजोक के दौरान चौड़ाई में कमी पाई गई जिसके बाद शीघ्र ही रोड चौड़ीकरण करने व पेज रिपेयरिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की निर्देश दिए।   निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, और ठेकेदार उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट