राजनांदगांव

खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने स्पर्धा आवश्यक - मानिकपुरी
19-Feb-2021 4:54 PM
खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने स्पर्धा  आवश्यक - मानिकपुरी

अंबागढ़ चौकी, 18 फरवरी। ग्राम आटरा दाउटोला में दो दिवसीय रात्रिकालिन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद मनीष बंसोड़, पार्षद मुकेश सिन्हा व कांग्रेस नेता शमीमुद्दीन कुरैशी, अफसान खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस नेता श्री मानिकपुरी ने मां विद्यादायिनी की पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस कर स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री मानिकपुरी ने वनांचल में खेल व खिलाडिय़ों के विकास के लिए हर तरह की खेल स्पर्धाओं पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्पर्धाओं के माध्यम से ही क्षेत्र की प्रतिभाएं निखकर सामने आती है। 

उन्होंने कहा कि आज के दौर में केंद्र व राज्य शासन खेल के विकास व खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने राज्य व राष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्थान बनाने वाले खिलाडिय़ों का न केवल शासकीय नौकरियां प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें हर तरह की सुविधाएं भी प्रदान कर रही है, इसलिए आज खेल के क्षेत्र में पर्याप्त अवसर है। कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या मेे ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट