राजनांदगांव
मनीष बने एक्सपर्ट जिम समिति के संरक्षक
03-Aug-2025 4:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 3 अगस्त। शहर के एक्सपर्ट जिम समिति द्वारा 29 जुलाई को पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व अध्यक्षता छग प्रदेश कांग्रेस सचिव मेहुल मारू करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. रोहन सोनकर, युवराज ढिंढी, प्रतिमा बंजारे, अरूण साहू शामिल थे। इस अवसर पर एक्सपर्ट जिम समिति के पदाधिकारी तामेश्वर बंजारे, अंजू बंजारे, गोपेन्द्र बंजारे, खिलेश्वर बंजारे, संदीप सोनी, डॉ. रोहन सोनकर, उपेन्द्र कुमार के अनुरोध पर स्व. पुरूषोत्तम आजमानी के रिक्त स्थान पर एक्सपर्ट जिम समिति के संरक्षक पद पर मनीष सिंह गौतम को मनोनीत किया गया। उक्त जानकारी एक्सर्ट जिम समिति के अध्यक्ष तामेश्वर बंजारे ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


