राजनांदगांव

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ली बैठक
राजनांदगांव, 12 नवंबर। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर की जनसमस्या से रूबरू होकर लोगों से चर्चा की। साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात कर बैठक लेकर पूरे परिसर में व्याप्त समस्याओं का मुआयना किया।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इस दरमियान श्री सिंह को सडक़ व पानी की समस्या से लोगों ने अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि शहर की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 8 वर्ष पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की थी। जिससे ट्रांसपोर्ट नगर पूरी तरह आबाद हो गया था, किन्तु स्थापना के बाद रखरखाव की तरफ किसी का ध्यान नहीं था। इसे समझकर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर लोगों से मेल-मुलाकात और बैठक ली। नगर निगम आयुक्त से चर्चा कर ट्रांसपोर्ट नगर में व्याप्त समस्याओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। इस दौरान अतुल राजयाद, तरूण लहरवानी, गिन्नी चावला, सुमीत भाटिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।