राजनांदगांव

सायबर अपराधों से बचने आईजी ने स्कूली बच्चों को दी नसीहत
18-Oct-2024 2:54 PM
सायबर अपराधों से बचने आईजी ने स्कूली बच्चों को दी नसीहत

सोशल मीडिया का उपयोग व अनजान एप से बचने दी सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
सायबर अपराधों के रोकथाम के लिए राजनांदगांव पुलिस ने  शुक्रवार को नवा बिहान के तहत समूचे जिले के सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए सायबर अपराध से बचने और दुर्गुण को लेकर अहम जानकारी दी। 

राजनांदगांव पुलिस सायबर जागरूकता पखवाड़ा मनाते हुए विद्यार्थियों को विशेषकर सतर्क रहने के लिए स्कूलों तक पहुंची है। इसी कड़ी में आज स्थानीय वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आईजी दीपक झा ने सायबर अपराधों से जुड़ी जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं म्युनिसिपल हाईस्कूल में कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने भी सायबर अपराध के बचाव संबंधी जानकारी दी। राजनांदगांव  पुलिस ने नवा बिहान के तहत शुक्रवार को 150 से अधिक स्थानों में सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

वेसलियन स्कूल में आईजी दीपक झा ने स्कूली विद्यार्थियों से सायबर अपराधों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने सायबर क्राईम क्या है, ऑनलाइन/सोशल मीडिया संबंधी अपराध, सायबर बुलिंग, शर्मानाक फोटो वीडियो वायरल कर बदनाम करना, प्रताडि़त करना, सायबर स्टॉकिंग, सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड पोर्नोग्राफी, फेंक ऑनलाइन फ्रैंडशिप, फेंक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाना, ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड/ऑनलाइन धोखाधड़ी, फ्रीसिंग, विशिंग, स्मीसिंग, डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट फ्रॉड/फेंक ट्रेडिंग एप्प, सेस्सटार्शन समेत अन्य अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

आईजी झा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने में सावधानी को लेकर भी आवश्यक जानकारी  दी। उन्होंने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति का फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट कभी एक्सेप्ट नहीं करना, सोशल मीडिया युजर पर भरोसा कभी नहीं करना, अपनी निजी जानकारी/सोशल मीयिा एकाउंट/ईमेल एकाउंट/ ई-मेल आईडी पासवर्ड किसी को नहीं बताने, अपने पर्सनल फोटो, सेंसेटिव फोटो सोशल मीडिया में कभी शेयर नहीं करने, सोशल मीडिया में दिए गए प्राईवेसी सेटिंग का अधिकतम उपयोग करने समेत अन्य जानकारी के बारे में सावधानी रखने की जानकारी दी।

नवा बिहान अभियान के तहत कोतवाली टीआई एमन साहू ने भी शुक्रवार को स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल पहुंचकर स्कूली बच्चों को एक युद्ध नशे के विरूद्ध और जागरूता अभियान के तहत विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही अपने परिवार व आसपड़ोस के लोगों को भी सावधानी बरतने की जानकारी दी। टीआई साहू ने स्कूली विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का उपयोग  सतर्क और सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी।


अन्य पोस्ट