राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। स्थानीय मोहारा बाइपास में ट्रेलर और कंटेनर के आपसी भिड़ंत में कंटेनर चालक को गंभीर चोंटे आई है। घटना आज सुबह लगभग 11.30 बजे की है। बसंतपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जख्मी कंटेनर चालक का मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहारा बाइपास में जोगी नगर के नजदीक रायपुर जा रही कंटेनर का सामने से आ रही ट्रेलर से भिड़ंत हो गया। इस घटना में कंटेनर चालक सलीम खान को गहरी चोंट पहुंची है। वहीं ट्रेलर चालक को मामूली खरोचे आई है।
बसंतपुर थाना प्रभारी एसएन देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आपसी भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं कंटेनर चालक के पैर का हिस्सा बुरी तरह से जख्मी हुआ है।
बताया जा रहा है कि कंटेनर में मोबाइल टावर के का सामान भरा हुआ था। जबकि ट्रेलर में लोहे का भारी सामान था। हादसे के कारण बाइपास में आवाजाही काफी देर तक प्रभावित रही। बाद में पुलिस ने बाधित आवाजाही को बहाल किया।