राजनांदगांव

विवाद बढ़ता देख बैठक छोडक़र चली गई विधायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। डोंगरगढ़ विधानसभा के बसुला में मिनीमाता की मूर्ति अनावरण मामले को लेकर सतनामी समाज ने विधायक हर्षिता बघेल पर निशाना साधा है।
समाज का आरोप है कि सामाजिक व्यक्ति होने के बावजूद विधायक ने कार्यक्रम को लेकर किसी भी तरह की रायशुमारी नहीं की। इससे साफ है कि विधायक मनमानी कर रही है। दरअसल विवाद के पीछे वजह यह है कि कांग्रेस विधायक होने के कारण बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। हालांकि विरोध करने वालों में भाजपा से जुड़े मलिखम कोसरे प्रमुख हैं।
उनका आरोप है कि राज्य में भाजपा की सरकार होने की वजह से क्षेत्रीय सांसद, जनपद सदस्य और अन्य भाजपा नेताओं को कार्यक्रम में शरीक होने का अवसर देना था, लेकिन विधायक ने ऐसा नहीं किया। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में सरपंच और विधायक ने अपनी बात रखी, लेकिन भाजपा से जुड़े समाज के लोगों ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर सवाल उठाए। बैठक में काफी हो-हल्ला होने के कारण विधायक अपनी कुर्सी से उठकर चली गई। इस बीच कार्यक्रम आज दोपहर बाद होना है। जिसमें बघेल का पहुंचना तय माना जा रहा है। विरोध करने वाले सामाजिक और भाजपा नेताओं ने बघेल को काला झंडा दिखाने का भी ऐलान कर दिया है। कुल मिलाकर सामाजिक आयोजन पूरी तरह से विवादित हो गया है। वहीं भाजपा नेताओं और क्षेत्रीय विधायक की आपसी अनबन से मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के आज टलने के भी आसार नजर आ रहे हैं।