रायपुर

हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित के दो करीबियों को भी घेरा पुलिस ने
10-Jun-2025 9:37 PM
हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित के दो करीबियों को भी घेरा पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित (रूबी ) और वीरेंद्र तोमर की तलाश में पुलिस ने उनके ठिकानों पर एक बार फिर दबिश दी। रूबी और रोहित से जुड़े लोगों पर भी छापा मारा। पुलिस की टीम वालफोर्ट सिटी में रविन्द्र सिंह के भी  पड़ताल कर रही है। पुलिस हनुमान वाटिका में ऋषभ सिंह के घर दबिश.. ऋषभ सिंह, दोनों  काकरीबी और करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष है। इस मामले में पुलिस, रोहित के भतीजे दिव्यांश को गिरफ्तार कर रखा है।  बताया गया है कि दिव्यांश से हुई पूछताछ में मिली जानकारी पर यह कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट