रायपुर

सूचना आयुक्त के लिए 51 दसूचना आयुक्त के लिए 51 दावेदार, 28 को इंटरव्यू
13-May-2025 6:45 PM
सूचना आयुक्त के लिए 51 दसूचना आयुक्त के लिए 51 दावेदार, 28 को इंटरव्यू

 पिल्लै, बृजेश, समेत कई नाम, 6 कटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। मुख्य सूचना आयुक्त के बाद अब राज्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए पिंगुवा कमेटी ने 28 मई को  इंटरव्यू होंगे। इस एक पद के लिए आमंत्रित आवेदकों में से छंटनी करते हुए 51 लोगों को बुलाया है। इनके नाम 9 मई को हुई सर्च कमेटी की बैठक में तय किए गए।बैठक में श्रीमती निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा एवं  अविनाश चम्पावत उपस्थित हुए।

 यह साक्षात्कार  न्यू सर्किट हाउस, नवा रायपुर अटल नगर में होंगे। इससे पहले 5 सितंबर 22, और 7फरवरी 24 को जारी विज्ञापन पर  कुल 231 आवेदन पत्र  प्राप्त हुए थे। इनमें से 163 आवेदनकर्ताओं द्वारा राज्य सूचना आयुक्त के लिए आवेदन दिया था। एसीएस मनोज पिंगुवा की सर्च कमेटी ने सभी आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रूटनी की। इसेंं  नरेन्द्र कुमार शुक्ल एवं  मनोज कुमार त्रिवेदी को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 16 (2) अनुसार राज्य सूचना आयुक्त के पद पर पुर्नियुक्ति की पात्रता नहीं होने, अमित चौरसिया राघवेन्द्र कुमार तिवारी के उचित माध्यम से आवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने तथा  अरविन्द सिन्हा एवं  दायाराम वाधवानी की आयु 65 वर्ष से अधिक होने के कारण साक्षात्कार के लिए पात्र नहीं पाये गये।

पात्र आवेदकों में  आलोक मिश्रा,डॉ. आनंद ए. वर्गीस, आनंद शुक्ला,अनुज कुमार पटेलअरुण उपाध्याय। अशोक गिरि गोस्वामी, भानुप्रताप सिंह, बृजेश कुमार मिश्र,सुश्री दीपा दास, देवी प्रसाद चन्द्राकर, फणीन्द्रनाथ मालाकार ,घनाराम साहू  केशव केदार नाथ शर्मा ,कीर्तन प्रसाद श्रीवास,कृष्ण नंदन सिंह, ललित कुमार सोनी, महेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार  मनोज राय,मनोज सिंह बघेल  नरेन्द्र कुमार बाघमार ,नरेंद्र सिंह चावला,डॉ.नीरज गजेंद्र, प्रदीप राजगीर, प्रदीप शर्मा , प्रहलाद कुमार निषाद  प्रमोद ब्रह्मभट्ट राजेश अग्रवाल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, राजेश लाहोटी , राजेश रंजन सिन्हा, रजनीश चंद्राकर, रूद्र अवस्थी, संदीप कुमार श्रीवास्तव,डॉ. संजय कुमार अलंग, संजय कुमार दुबे, सानिया कुमार सिन्हा,संजय कुमार दुबे, संजय कुमार सिन्हा ,संजय पिल्ले ,संतोष कुमार शर्मा, सरनजीत कौर,डॉ शिरीष चंद्र मिश्र सुनील राय, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार पांडे त्रिलोक चंद महावर उमाकान्त त्रिपाठी  उमेश कुमार अग्रवाल  विजय कुमार लांजे, विवेक वार्ष्णेय।


अन्य पोस्ट