रायपुर

महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा का 302 वां जन्मदिवस
07-May-2025 7:17 PM
महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा का 302 वां जन्मदिवस

रायपुर, 7 मई। सोमवार को टाटीबंध गुरुद्वारे साहिब में महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी का जन्म दिवस मनाया गया। सुबह सुखमणि साहेब पाठ के बाद,कथा एवं कीर्तन किया गया। सिक्ख समाज के सरदार भूपेंद्र सवन्नी,सरदार गुरप्रीत सिंह बाबरा,सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, सरदार अवतार सिंह बागल,सरदार सुखदेव सिंह नाटो को सरोपा एवं मोमेंटो  अध्यक्ष बलदेव सिंह सचिव ओंकार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। मंच का संचालन एवं आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरपाल सिंह द्वारा किया  गया ।शाबिल (मीठा शरबत) वितरण की सेवा रामगढिय़ा की युवा टीम ने की । शहर एवं आस पास के वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट