रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 मई। नगर निगम जोनवार सभी 10 जोनों में समाधान शिविर आयोजित करेगे। जोन 2 के तहत 7 मई को शहीद स्मारक भवन, जीई मार्ग, जोन 1 के तहत 10 मई को दही हांडी मैदान गु?ियारी, जोन 3 के तहत 13 मई को बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, जोन 4 के तहत 15 मई को सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, जोन 5 के तहत 19 मई को डीडी नगर सामुदायिक भवन सेक्टर -2, जोन 6 के तहत 20 मई को शहीद संजय यादव उच्चतर माध्यमिक शाला टिकरापारा,जोन 7 के तहत 23 मई को दीनदयाल ऑडिटोरियम जीई मार्ग, जोन 8 के तहत 27 मई को सामुदायिक भवन भारत माता स्कूल के सामने टाटीबंध, जोन 9 के तहत 28 मई को कृषि विश्वविद्यालय कम्युनिटी हाल जोरा , जोन 10 के तहत 30 मई को सामुदायिक भवन गुरुद्वारा देवपुरी में समाधान शिविर लगाया जायेगा।आज आयुक्त विश्वदीप ने शहीद स्मारक भवन में कल होने वाले
शिविर की तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। और शिविर की व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों ?ो आवश्यक निर्देश दिए।