रायपुर

राहुल कभी होरो नहीं रहे, कांग्रेस को नये नेता की जरूरत-अजय
05-May-2025 8:43 PM
राहुल कभी होरो नहीं रहे, कांग्रेस को नये नेता की जरूरत-अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मई। मोदी सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले को लेकर कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को पूरा श्रेय दिया है। कांग्रेस इसके लिए राहुल को हीरो बताती है और मोदी सरकार पर घुटने टेकने का आरोप लगा रही है। इस पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायरक अजय चंद्राकर ने कहा क राहुल गांधी हीरो हैं या जीरो यह जनता तय करती है।

उन्होंने कहा  तीन बार के चुनाव परिणाम मोदी और भाजपा के पक्ष में रहे हैं। श्री मोदी को मालूम है कौन  सा निर्णय कब लेना है, कैसे लेना हैं। चंद्राकर ने कहा कोरोना काल के कारण जनगणना नहीं हो पाई थी। अब होने जा रही है। इसके लिए श्री मोदी ने मुद्दे तय कर लिए हैं, जब जनगणना नहीं हो पा रही थी तो ये लोग नरेटिव क्रियेट करने की कोशिश कर रही है। इसमं कोई गंभीरता नहीं है।

अजय ने कहा मैं राहुल को कभी हीरो नहीं मानता था। उनकी जितनी क्षमता है उनका प्रदर्शन कर चुके हैं। अब कांग्रेस को नया नेता की जरूरत है। राहुल के पास अब कोई नई चीज नहीं है।


अन्य पोस्ट