रायपुर

सूने मकान में सेंधमारी करने वाले दो गिरफ्तार, एक नाबालिग भी
05-May-2025 7:56 PM
सूने मकान में सेंधमारी करने वाले दो गिरफ्तार, एक नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मई। 24 अप्रैल से बंद मकान में सेंधमारी करने वाले पुष्पेन्द्र देवांगन और उसके नाबालिग साथी  गिरफ्तार हुआ है। इनसे नगदी रकम, जेवर कुल 80 हजार रूपये जब्त किए गए ।  मोह. इब्राहिम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने परिवार के साथ घटना 24 अप्रैल को अपने रिश्तेदार के शादी में गया था।

29 अप्रैल  को मौलाना कमाल ने फोन कर बताया कि घर की खिडक़ी का कांच टूटा हुआ है।  घर वापस आकर चेक किया तो  चोर  घर के अंदर प्रवेश कर आभूषण एवं नगद रकम कुल   90,000/- रूपये को चोरी कर गए थे।  सिविल लाईन पुलिस धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. दर्ज कर पड़ताल कर रही थी। 

मुखबीर की सूचना पर पुष्पेन्द्र देवांगन22  कपड़ा मार्केट पंडरीतराई, गगन किराना स्टोर्स के सामने, देवेन्द्र नगर को पकड़ पूछताछ करने पर उसने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। उसे भी गिरफ्तार कर चोरी के जेवर नगद रूपए बरामद किए गए।


अन्य पोस्ट