रायपुर

देर रात आनंद नगर चौक पर कार ने वृद्धा को ठोका, घायल
03-May-2025 4:43 PM
देर रात आनंद नगर चौक पर कार ने वृद्धा को ठोका, घायल

रायपुर, 3 मई। राजधानी में 24 घंटे में दूसरा सडक़ हादसा  हुआ है । आनंद नगर चौक पर देर रात एक और हादसा हुआ है ।स्विफ्ट डिजायर कार ने सिग्नल पर सामान बेचने वाली बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी। आरोपी कार चालक महिला को  कार में लेकर मेकाहारा पहुंचा। बुजुर्ग महिला की  सीताबाई 60 साल निवासी राजस्थान के रूप में पहचान हुई है। वह खतरे से बाहर है।  तेलीबांधा थाना पुलिस पड़ताल कर रही है। कल ही तडक़े यही पर एक्स्प्रेस वे के नीचे कार सवार तीन लोगों ने चार युवतियों को ठोकर मारा था। इसमें एक मृत और दो घायल हंै।
 


अन्य पोस्ट