रायपुर

दुकान के सामने कार खड़ी की, मना करने पर धमकी मारपीट
03-May-2025 4:41 PM
दुकान के सामने कार खड़ी की, मना करने पर धमकी मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई।
दुकान के सामने कार खड़ी करने और नशेड़ी को  में गाली गलौज करने से मना करने को लेकर  मार पीट के मामले दर्ज किए गए। 
हरिशंकर गोयल की डगनिया मोड़ पर दुकान है। कल शाम 5 बजे शांडिल्य फारवर्डिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटर का संचालक अपनी कार से आया। और दुकान के सामने कार खड़ी किया। हरिशंकर ने मना किया तो गाली गलौज कर मार पीट की। गुढिय़ारी के अन्ना चौक को पास रहने वाली प्रगति जांगड़े के साथ ईश्वरी और निक्की नाम की दो अन्य ने हाथ मुक्के से मारपीट की ।टिकरापारा के रावतपुरा फेस 2 निवासी मोनिका सचदेव के साथ राजेश महानंद,बबिता,ज्योति न अन्य ने गाली गलौज कर हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट की । मठपुरैना को रावतपुरा कालोनी निवासी रंजीता यादव ने अपने पड़ोसी दो महिला व पुरूष पर बिना कारण गाली गलौज मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई ।पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।
 


अन्य पोस्ट

Connection failed: Too many connections