रायपुर

फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, हरमन बावेजा आ रहे
02-May-2025 6:39 PM
फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, हरमन बावेजा आ रहे

रायपुर। अभिनेता-निर्माता  हरमन बावेजा 7 एवं 8 मई को रायपुर आ रहे हैं। हरमन छत्तीसगढ़ फि़ल्म सिटी परियोजना के स्थल का  निरीक्षण करेंगे।और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से भेंट कर इस परियोजना की दिशा व संभावनाओं पर विचार करेंगे। इससे पहले पिछले दिनों भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता दिल्ली से सासंद मनोज तिवारी भी रायपुर आ कर निरीक्षण और चर्चा कर चुके थें।


अन्य पोस्ट