रायपुर

मे-डे को संगठनों का ऐलान 20 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल
02-May-2025 4:38 PM
मे-डे को संगठनों का ऐलान 20 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

आंधी में भी निकली मई दिवस की रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मई।
  अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार शाम  संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल के आव्हान पर श्रमिकों व कर्मचारियों ने मोतीबाग से भारी बारिश के बीच  राजधानी की सडक़ों पर मार्च किया।  मोतीबाग से निकली यह रैली छोटापारा, कोतवाली, निगम मुख्यालय होते हुए राजीव गांधी तिराहे पर आमसभा में तब्दील हो गई द्य सभा की अध्यक्षता और संचालन संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल के अध्यक्ष वी एस बघेल ने की ।

इस दौरान  प्रमुख ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर 20 मई की देशव्यापी आम हड़ताल को छत्तीसगढ़ में जबरदस्त रूप से सफल बनाए जाने का संकल्प लिया गया । सभा को सी जेड आई ई ए के महासचिव धर्मराज महापात्र, तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, डाक कर्मचारी नेता दिनेश पटेल, आशुतोष सिंह, बी एस एन एल के हरिराम पाल, जे एस नशकर आर डी आई ई यू के महासचिव सुरेंद्र शर्मा, राजेश पराते ने संबोधित किया । नेताओं ने  मजदूर विरोधी चारों श्रम संहिताओं को वापस लेने,  पर रोक लगाने, बीमा क्षेत्र सहित आधारभूत क्षेत्रों में एफ डी आई वापस लेने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने, सांप्रदायिकता पर रोक लगाने तथा सुपर रिच व कारपोरेट घराने पर अतिरिक्त कर लगाने की मांग की वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर 4 श्रम संहिताओं को लागू करने की ओर केंद्र सरकार के बढ़ते कदमों से श्रमिकों को गुलामी के जीवन में धकेलने की तैयारियां हो रही है द्य आज के प्रदर्शन में  सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन, बी एस एन एल एम्पलाइज यूनियन, दवा विक्रेता संघ, सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन, छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, डाक कर्मचारी संघ, एम्स यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

 

टेलीफोन एक्सचेंज में भी हुई सभा
रायपुर ट्रेड यूनियन काउंसिल ने  फाफाडीह स्थित टेलीफोन एक्सचेंज में मई दिवस का आयोजन किया गया। पहली बार बरसते पानी, बिना माइक, बिना लाइट शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। काउंसिल के संयोजक एचपी साहू सह संयोजक विजय कुमार झा ने बताया है कि आज की सभा में पहलगाम बैसरन धाटी में शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके लिए न्याय की कामना की गई। इस अवसर पर ट्रेड यूनियन के सहसंयोजक सुधाकर चिलमवार, सुख दास बंजारे, रामचंद्र टांडी, उमेश मुदलियार, संजय शर्मा, शेख जुम्मन, सीएल दुबे, विजय डागा, सतीश शर्मा, पिताम्बर पटेल आदि उपस्थित थे। कर्मचारी नेताओं ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए मजदूरों का शोषण बंद करने,और  न्याय करने  अपने  संबोधन में उद्धृत किया।


अन्य पोस्ट