रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई। बुधवार दोपहर कैबिनेट में निर्णय और शाम को आदेश जारी कर राज्य सरकार ने बर्खास्त बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों का समायोजन कर दिया है । ये शिक्षक आज सीएम विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले। इनसे मुलाकात के बाद साय ने कहा कि शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान देखकर आत्मिक संतोष की प्राप्ति हुई है।समायोजन किये जाने की सरकार के निर्णय पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की। युवा साथियों से आत्मीय संवाद हुआ और बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहयोगी बनने का आग्रह किया।
सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी, लेकिन हमारी सुशासन की सरकार ने इन युवा साथियों की परेशानियों और संघर्ष को समझा एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित करने का निर्णय लेकर सभी 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की मेहनत और लगन को सम्मान दिया है।युवा साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हड़ताल अवधि का मानदेय मिले
कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है किसमायोजित करने का मंत्री परिषद का निर्णय उनके संघर्ष की जीत है। 2621 आंदोलनकारी शिक्षकों को यह अनुभव मिला कि मजदूर आंदोलन का इतिहास गवाह है कि संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती है। ऐसी स्थिति में आंदोलन अवधि का प्रति माह कुछ मानदेय सम्मान निधि स्वरूप देकर, उनके विरुद्ध थानों में दर्ज प्रकरणों को वापस लेने का निर्णय लेकर आज मजदूर दिवस में उनको सम्मानित करना चाहिए। श्री झा ने कहा है किबीएड सहायक शिक्षकों से अपील की है कि अति उत्साहित होकर शिक्षा कर्मियों जैसे स्वागत सत्कार की जरूरत नहीं है। आदेश निकलने पर ही स्पष्ट होगा। विज्ञान सहायक प्रयोगशाला के लिए फिजिक्स केमिस्ट्री विज्ञान विषय आवश्यक है। उसके लिए 3 साल का समय देंगे। इसका मतलब 3 साल तक विज्ञान सहायक का वेतन न देकर कुछ मानदेय स्वरूप राशि मिलेगा। इसलिए शिक्षा कर्मियों जैसे स्वागत सम्मान अति उत्साह करना जल्दबाजी होगा।