रायपुर

बिजली गुल करने से टेल एंड के मोहल्लों में पानी पहुंचा-निगम
01-May-2025 8:35 PM
बिजली गुल करने से टेल एंड के मोहल्लों में पानी पहुंचा-निगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 मई। गुरूवार सुबह जलापूर्ति के समय एक घंटे बिजली बंद रखने पर शहर के वार्ड नम्बर 67 एवं 68, छत्तीसगढ़ नगर,  संजय नगर, टिकरापारा के  सत्यम विहार के क्षेत्र के रहवासियों को पाईप लाईन के टेल एंड क्षेत्र तक घरों में पर्याप्त पानी मिला।

 पानी आपूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति बन्द रखने पर सम्बंधित जोन क्षेत्र के जल विभाग के कर्मचारियों ने सम्बंधित क्षेत्रों का सर्वे किया। तो इन सम्बंधित क्षेत्रों के रहवासियों ने  घरों में पर्याप्त मात्रा में नलों से पानी आने  पर प्रसन्नता व्यक्त की।


अन्य पोस्ट