रायपुर

डीआरएम ऑफिस के पास नाले की बारिश पूर्व सफाई के निर्देश
01-May-2025 8:34 PM
डीआरएम ऑफिस के पास नाले की बारिश पूर्व सफाई के निर्देश

निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन 2 क्षेत्र के तहत डीआरएम ऑफिस के पास के बड़े नाले का निरीक्षण किया। आयुक्त ने  बारिश पूर्व अच्छी तरह पूर्ण सघन सफाई करवाते हुए गन्दे पानी का निकास प्रबंध सुगम  करने निर्देशित किया। आयुक्त ने विधानसभा मार्ग की सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने  छत्तीसगढ़ महालेखागार कार्यालय के पीछे निजी आवासीय कॉलोनी के लिए निकाले गए अतिरिक्त सडक़ को देखा ।


अन्य पोस्ट