रायपुर

आईजी एसएसपी से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई। टिकरापारा थाना पुलिस के पेट्रोलिंग कर्मियों ने कल रात कुछ युवकों पर जमकर डंडे बरसाए। इन युवकों ने पिटाई के सीसीटीवी फुटेज वायरल कर आईजी और एसएसपी से न्याय मांगा है । इन युवकों का कहना है कि वे अपने अपने काम से लौटकर खाना खाने ये बाद घर के पास बैठकर हत्या रहे थे । तभी टिकरापारा पेट्रोलिंग से अक हवलदार और दो सिपाही पहुंचे और गाली गलौज करते हुए एकाएक डंडे बरसाने लगे। और भद्दी गालियां देते रहे। उनकी पिटाई से इन युवकों के हाथ पैर पसली में चोटें आईं हैं । इस पूरे वाकये के सीसीटीवी फुटेज अलग अलग एंगल के वायरल हैं। इनका कहना है कि इनमें एक सिपाही का नाम आनंद शर्मा, एक का निर्मल और एक साहू बताया गया ।और खुद भी नशे में थे। इनमे दो वर्दीधारी और एक सिविल ड्रेस पहने थे। सादे कपड़े सिपाही ने सभी के घर पते पूछे,आधार कार्ड मांगा और तभी वर्दीधारी पहुंचकर गालियों कि बौछार के साथ डंडे बरसाना शुरू कर दिया।