रायपुर

सिंचाई कर्मी की लाश मिली, हत्या की आशंका
01-May-2025 8:20 PM
सिंचाई कर्मी की लाश मिली, हत्या की आशंका

रायपुर, 1 मई। राजधानी से लगे तिल्दा क्षेत्र में बीते 24 घंटे में हत्या की दूसरी घटना हुई। तिल्दा के बेमता गांव का है, जहां हाईवे किनारे खेत में एक युवक की लाश मिली है। सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है,मृतक की पहचान सांकरा निवासी राजू भ_ 45 वर्ष के रूप में हुई है। राजू भ_ अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नया रायपुर स्थित सिंचाई विभाग में कार्यरत था।बीते 15 दिनों से काम पर नहीं जा रहा था।

 घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें मिलने से पुलिस को आशंका है कि शराब सेवन के दौरान किसी विवाद में उसकी हत्या की गई हो। तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट