रायपुर

पोप और पहलगाम के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
01-May-2025 8:19 PM
पोप और पहलगाम के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 1 मई। सर्व आस्था मंच और  ख्रीष्टीय जनजागरण मंच ने  निगम गार्डन में पहलगाम के दिवंगतों और कैथोलिक समाज के प्रमुख पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने सभा का आयोजन किया।

कार्यक्रम में  आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने देश व विश्व में शांति, भाईचारे, सदभावना, विकसित समाज को लेकर विचार वयक्त किए।  संचालन किशोर नाग ने किया। मंच के अध्यक्ष सिरिनियुस टोप्पो, विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी., छत्तीसगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष सुखबीर सिंघोत्रा, सर्व आस्था मंच के नजर हुसैनी, प्रेम शंकर गौटिया, मनमोहन सिंह सैलानी, जॉन राजेश पॉल, देवेंद्र नगर सिख रेसीडेंसियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह छाबड़ा, निकोलस सिंग, फादर अजय जोजो आदि ने भी विचार वयक्त किए। पूर्व आईएएस सरजियस मिंज, एडवोकेट फैजल रिजवी, गायत्री समाज के अमित दोए, फादर जॉन पुन्नूर, सिस्टर मर्सी, धर्म बहनें व सर्वधर्मजन शामिल हुए।

प्रगतिशील यादव महासंघ की आक्रोश सभा में पाकिस्तान की निंदा

पहलगाम हमले के दिवंगतों को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने अपने कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर सभी दिवंगतों को पुष्पांजलि दी । इस अवसर पर अध्यक्ष  जितेंद्र बहादुर यादव,

महासचिव निरंजन सिंह यादव,अशोक यादव, रविंद्र सिंह यादव सहायक महासचिव, विजय यादव,  सुजीत सिंह,  बृजभान यादव, राम यादव आदि ने भी इस नृशंस हत्याकांड की कड़े शब्दों में भर्त्सना की ।।


अन्य पोस्ट