रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मई। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज साइबर पुलिस ने आनलाइन ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने, खातों को ऑपरेट करने वाले 4 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार किए हैं। इस तरह से अब तक कुल 212 गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
थाना गंज पुलिस ने धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस में दर्ज प्रकरण के तहत यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी बैंक खातों को खुद ऑपरेट करते थे । तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था। आरोपियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इनमें 1 सुनील वॉल्टर 25 पता मं0नं0 310/01 टाईप 1 छोटा पारा बालाजी चौक आर वी एच कॉलोनी खमतराई, आरिफ मण्डावी 20 पता मकान नं0 67/6 टाईप 02, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी पूजा पंडाल खमतराई ,संजय सिंह ठण्डन 30 , पता मकान नं0 310 वार्ड नं0 06 पोस्ट डब्ल्यूआरएस कॉलोनी टाईप 1 खमतराई,मनीष कुमार वर्मा 22 वर्ष निवासी दुर्गा नगर पंडरी रायपुर।