रायपुर

राजभवन में जालसाजी करने वाला महामंडलेश्वर 5 साल बाद गिरफ्तार
30-Apr-2025 5:03 PM
राजभवन में जालसाजी करने वाला महामंडलेश्वर 5 साल बाद गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ राजभवन में जालसाजी करने वाला 5 साल बाद पुलिस के हाथ लगा। कथित महामंडलेश्वर अजय रामदास मप्र के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है । उसने  तात्कालिन राज्यपाल अनुसुइया उईके के लेटर पेड चोरी कर कई फर्जी लेटर जारी कर फ्राड करता था। इनसे वह  कई प्रशासनिक अधिकारियों को भी नोटिस  जारी किए थे। राजभवन के सचिव ने साल 2019 में सिविल लाईन थाने में एफ आई आर  दर्ज करवाई थी। वह छिंदवाड़ा में भेष बदलकर  आरोपी महामंडलेश्वर अजय रामदास छिपा हुआ था। आरोपी को छिंदवाड़ा से लेकर पुलिस रायपुर पहुंची । पुलिस ने बताया कि उस पर मप्र के छिंदवाड़ा जिले में भी धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
 


अन्य पोस्ट