रायपुर

रायपुर, 29 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज 4 मई रविवार को राजधानी शहीद स्मारक भवन में भगवान श्री आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जन्मोत्सव की धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा है। कार्यक्रम मंत्रोच्चार के साथ सुबह 10 बजे से शुरू होगा7पूजा अर्चना पश्चात शंकराचार्य पर केन्द्रित ब्याख्यान होगा।अतिथि स्वागत होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण साव, अध्यक्षता महापौर मीनल चौबे एवम रामसुंदर दास महाराज मंडलेश्वर एवम पीठाधीश्वर दुधाधारी मठ विशिष्ठ अतिथि होंगे। महंत विवेक गिरी महाराज थानापति गौर कांपा आश्रम (मुंगेली) विशिष्ठ अतिथि एवम सच्चिदानंद गिरी राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली विशिष्ट अतिथि होंगे अतिथि महंत गण होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदेश अध्यक्ष मोहन पुरी कोषाध्यक्ष सुधीर बन महासचिव संजय गिरी कार्यक्रम संयोजक प्रभाकर बन जिला अध्यक्ष वेदपुरी गोस्वामी कोषाध्यक्ष रमेश पुरी सचिव योगेन्द्र पुरी प्रचार सचिव हेमंत बन कपिल पुरी संरक्षक लिल्लार पुरी, चित्रसेन गिरी हरभूशन गिरी एवम सभी जिलो द्वारा वृहद् स्तर से तैयारी की जा रही है।
इस अवसर पर प्रति 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओ में 20224 – 25 में उत्कृष्ट अंक 75त्न प्राप्त छात्रो को एवम महिला पुरुषों को राज्य शासन से अथवा केंद्र शासन अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से खेल,संगीत कला अन्य विद्या में सम्मानित स्व जातीय बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।