रायपुर

खेत से मिट्टी देने को लेकर विवाद भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल। गर्मी के मौसम में गांव में पानी की सप्लाई के लिए सप्लाई ठेकेदार के पास शिकायत करने गए गांव के उपसरपंच को टैंकर ट्रेकटर चालक ने कॉलर पकड़ कर जान से मारने की धमकी दे दी। खरोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सियाराम साहू ने कल शाम थाना में रिपोर्ट लिखाई कि वह ग्राम गौरखेड़ा में रहता है। और ग्राम में उपसरपंच के पद पर है। शुक्रवार को वह गांव में पानी सप्लाई की समस्या को लेकर ठेकेदार के पास शिकायत करने गया था। जहां पर गांव के ही पुरूषोत्तम साहू जो टैंकर से पानी सप्लाई करता है, ने ठेकेदार के कार्यालय में टैंकर बंद कराने की बात को लेकर उपसरपंच के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। वहां बैठे अन्य लोगों ने दोनों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराया। जिसके बाद सियाराम साहू ने खरोरा थाना जाकर लिखिल आवेदन कर पुरूषोत्तम साहू के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 , 3-5 का अपराधदर्ज किया है।
उधर गोबरानवापारा इलाके के ग्राम पिपरौद में खेत खोदाई के दौरान मिटट्ी न देने की बात को रेणुशंकर साहू और लुकेश्वर साहू के बीच विवाद हो गया। इस बीच आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला कर मारपीट कर दी।
पुलिस के मुताबिक रेणुशंकर साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम पिपरौद में रहता है। और कृषि का काम करता है। कल उसके भाई भोजराम साहू के खेत ग्राम पिपरौद खार के खेत से मिट्टी निकलवा रहा था। जहां रेणुशंकर साहू का लडक़ा ट्रेक्टर लेकर दोपहर खेत से मिट्टी लेने गया हुआ था। वहां लुकेश्वर साहू मिट्टी को ट्रेक्टर में जेसीबी से डालने से मना कर दिया। उसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इतने में लुकेश्वर साहू ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मिट्टी के ढेला से रेणुशंकर साहू को फेंक कर मार दिया। जिससे उसके सिर में चोट आई। देवेन्द्र कुमार साहू व उमेश साहू ने भी जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। इसे देख रेणुशंकर साहू का लडक़ा वीरमणी साहू बीच बचाव करने आया तो उसे भी लुकेश्वर साहू ने हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।