रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल। आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने रेंज के जिला पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने बैठक में नवीन आपराधिक कानून के तहत समस्त अनिवार्य प्रावधानों का पालन, तकनीकी दक्षता विकसित करने तथा कौशलपूर्ण तरीके से विवेचना करने के निर्देश दिए। इसी तारतम्य में निहित प्रावधानों का आवश्यकतानुसार समुचित प्रयोग कर संगठित अपराध, अपराध से अर्जित की गई संपत्ति की जप्ती एवं पीडि़तों की क्षतिपूर्ति प्रदान करवाने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। विवेचना अधिकारी की सहायता के लिए निर्मित ई-साक्ष्य एवं आई-ओ मितान पोर्टल का समुचित उपयोग करने भी कहा। ।
बैठक में एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में वित्तीय जांच कर संपत्ति जप्ती, कुर्की, वाहन राजसात, नीलामी करने कहा । पिट एनडीपीएस की कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला धमतरी एवं गरियाबंद में ्र(क्क)्र के लंबित प्रकरण की समीक्षा कर समय सीमा में निराकरण तथा न्यायालय में ट्रायल की मॉनिटरिंग के समुचित निर्देश दिये गये।
जिलों में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु मोटरयान अधिनियम का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अवैध पार्किंग, मालवाहक वाहन में सवारी बिठाने वाले वाहन मालिकों/चालकों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही ढ़ाबों में शराब पिलाने वाले संचालकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।