रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल। राजातालाब कुंद्रापारा इलाके में कमरे पर खून से सनी लाश मिली। पुलिस हत्या के नजरिए से जांच कर रही है । हत्या कब हुई पता नहीं लेकिन पुलिस को भी लाश मिलने की सूचना सोमवार रात ही मिली। मृतक की पहचान रत्नेश सावरकर 50 साल के रूप में हुई। वह संस्कृति विभाग में कार्यरत था। औरअपने घर में अकेले रहता था। शरीर और सिर पर चोट के निशान है।जो किसी तेजधार हथियार या भारी
वस्तु से किए गए वार के संकेत देते हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आसपास के निवासियों और मृतक के परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि रतनेश सागरकर के किसी से हाल ही में कोई विवाद तो नहीं हुआ था, या फिर कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं देखी गई थी।.
सिविल लाईन पुलिस, स्नस्रु, डॉग स्कवाड की मदद से जांच कर रही है ।