रायपुर

पांच वर्ष में सर्वाधिक 503 मामले पिछले साल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल। राजधानी में वर्ष 2022 से ड्रंक एंड ड्राइव (शराब पीकर ड्राइविंग) के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पुलिस हर रोज के साथ साथ सप्ताहांत (वीकएंड)शनिवार रविवार शाम रात तो अनिवार्यत:प्रमुख चौक चौराहों,हाईवे में विशेष जांचकर ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई कर वाहन जब्त करती ही है।
ऐसे नशेड़ी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जाते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए जाते हैं। इन तीन महीनों में पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माना भी वसूला जाता है।
पुलिस का कहना है कि ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बीते पांच वर्षों में कुल 7957 मामलों में लाइसेंस निलंबित किए गए ।इनमें ड्रंक एंड ड्राइव के सर्वाधिक 503 मामले वर्ष 2024 में हुए। इस वर्ष 25 के बीते तीन महीनों में ही 178 मामलों में लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। जो अब बढक़र 340 से अधिक हो गए हैं । ऐसे शराबी वाहन चालकों के मामले कोर्ट भेजेे गए हैं। जहां 10,000-10,000 रूपये का भारी जुर्माना लगा है।
कल रात पकड़े गए
01. सीजी17 केयू 1197 योगेश मिश्रा
02. सीजी 12 बीएन 8959 दिगपाल सिंह
03. सीजी 04 क्यूएफ 7945 हरिश तिरुपति
04. सीजी 04 एमबी 3555 विनोद कुमार
05. सीजी 04 पीसी 7677 कॉस्टप काले
06. सीजी 07 बीपी 8403 सिद्धार्थ दासमाथ
07. सीजी 04 पीबी 2245 अजय तिवारी
08 सीजी 04 एनबी 4441 जयविंदर ग्रोवर
09. सीजी 04 एनबी 4002 ललित यादव
10. सीजी 04 एलवाय 9900 सुमित देशमुख
11. सीजी 04 एनएन 2598 शुभम जांगड़े