रायपुर

दो दिनी ईएनटी कांफ्रेंस में हुए 6 लाइव आपरेशन
28-Apr-2025 3:50 PM
दो दिनी ईएनटी कांफ्रेंस में हुए 6 लाइव आपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
कान् नाक ग़ला विशेषज्ञों की दो दिवसीय  कार्यशाला एवं कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । कार्यशाला का संचालन सुप्रसिद्ध ई एन टी सर्जन डॉक्टर सतीश जैन जयपुर ने किया। पूरे दिन 6 मरीजों के कठिन ऑपरेशन किए और उनकी तकनीकी बारिकी से छत्तीसगढ़ एवं आसपास के प्रदेशों से पहुंचे 170 सतीश का नाक कान गला विशेषज्ञों को अवगत कराया।

रविवार को स्नातकोत्तर छात्रों के पोस्टर और पेपर प्रतियोगिताओं का संचालन किया गया। प्रोफ़ेसर जे पी निगम स्मृति व्याख्यान एम्स  रायपुर के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट  कर्नल अशोक जिंदल ने दिया। उन्होंने शोर से संबंधित सामाजिक पहलुओं और उनकी स्थाई व्याधियों को रोकने के बारे में डॉक्टरों से अपील करने का आव्हान किया है। डॉ आर एल गुप्ता स्मृति व्याख्यान में आगरा के वरिष्ठ ई एन टी विशेषज्ञ डॉ राजीव पचौरी ने  कान की माइक्रो सर्जरी के विभिन्न पहलुओं से डॉक्टरों को अवगत कराया।

 

 

कार्यक्रम के दौरान ही  इस वर्ष की अखिल भारतीय नीट सुपर स्पेशलिस्ट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त एमस रायपुर की स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र डॉ राईमा का सम्मान डॉ अशोक जिंदल एवं ई एन टी विभाग अध्यक्ष रेणु राजगुरु ने किया। कांफ्रेस कमेटी में डॉ अशोक बजाज डॉ. सतीश राठी डॉ अनिल जैन डॉ. ओम प्रकाश लेखवानी डा.  रिपुदामन अरोरा डॉ वर्षा मुनगुटवार डाक्टर दिग्विजय सिंह डॉ. शैलेंद्र केशरवानी डॉ मान्या ठाकुर का योगदान  रहा।


अन्य पोस्ट