रायपुर

अवॉर्ड लेने यूरोप रवाना नवीन माहेश्वरी- मोहता
28-Apr-2025 11:04 AM
अवॉर्ड लेने यूरोप रवाना नवीन माहेश्वरी- मोहता

रायपुर, 28 अप्रैल। जीवन के इस दौर में, उच्च शिक्षा के बाद, अपने केरियर को संवारने के लिये जो जुनून, मेहनत, लगन, और ऊर्जा, जब किसी बहुत ही रचनात्मक और उपयोगी चीज़ में लगाई जाती है, तो आसानी से हमारे कौशल को विकसित कर सकती है और हमें बहुत ही जल्द एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर बैंक जॉब में अपना भविष्य संवारने के सपना लिए नवीन माहेश्वरी बहुत की कम समय मे अपने जॉब में एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसे कर पाने में आधी जिंदगी निकल जाती है,आपको महज 4 साल के जॉब में 42 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, यह मुकाम रुका नही बल्कि नया रूप लिए जा रहा है,इस वर्ष आपकी लगन,और मेहनत की बदौलत इस बार आपको बैंक द्वारा यूरोप टूर जाने और वहाँ आपको अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना है। यह न केवल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है,बल्कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। उनकी यह उपलब्धि दर्शाती है कि लगन, मेहनत ,और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है । जीवन की इस नई उड़ान के लिए आपको पूरे परिवार की और से ढेर सारी शुभकामनाएं ।

एक इंटरव्यू के दौरान आपने बताया कि इस टारगेट को पूरा करने के लिए, आपने दिन रात एक किया, अपनी मेहनत, और लगन के साथ , आपके मार्गदर्शन  उच्च अधिकारियों के साथ आपके पिता श्री अशोक माहेश्वरी, और पूरे परिवार को जाता है।


अन्य पोस्ट