रायपुर

रीजेंट खरीदी घोटाला, 1800 पन्नों का चालान पेश किया ईओडब्लू ने
27-Apr-2025 6:56 PM
रीजेंट खरीदी घोटाला, 1800 पन्नों का चालान पेश किया ईओडब्लू ने

रायपुर, 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ दवा निगम (सीजीएमएससी ) के 421 करोड़ रुपये के रीजेंट खरीदी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है । जो करीब 18 हजार पन्नों का है।  विशेष अदालत में दाखिल इस चार्जशीट में अब तक गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। इन सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें कि जिन 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं, उनमें निगम के तत्कालीन प्रभारी महाप्रबंधक बसंत कुमार कौशिक, बायो मेडिकल इंजीनियर छिरोद रौतिया, उपप्रबंधक कमलकांत पाटनवार, डॉ. अनिल परसाई, मेडिकल इंजीनियर दीपक कुमार बंधे और मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चोपड़ा का नाम शामिल है। कांग्रेस शासनकाल में दवा निगम ने मोक्षित कॉरपोरेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की राजकोष को खाली किया गया था. इस पूरे मामले को लेकर भारतीय लेखा एंव लेखापरीक्षा विभाग के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) आईएएस यशवंत कुमार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार पिंगआ को पत्र लिखा था।  लेखा परीक्षा की टीम की ओर से ष्टत्ररूस्ष्ट की सप्लाई दवा और उपकरण को लेकर वित्त वर्ष 2022-24 और 2023-24 के दस्तावेज को खंगाला गया तो कंपनी ने बिना बजट आवंटन के 660 करोड़ रुपये की खरीदी की थी, जिसे ऑडिट टीम ने पकड़ लिया था।


अन्य पोस्ट