रायपुर

स्टेशन के गुढिय़ारी पार इलाके में रोड कनेक्टिविटी सुधार के लिए मूणत का निरीक्षण
27-Apr-2025 6:54 PM
स्टेशन के गुढिय़ारी पार इलाके में रोड कनेक्टिविटी सुधार के लिए मूणत का निरीक्षण

प्लेटफार्म 7 शहर के प्रमुख इलाकों से सीधे जुड़ेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने रविवार सुबह रायपुर सिविल स्टेशन के गुढिय़ारी पार इलाके में रोड कनेक्टिविटी सुधार के लिए निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर, एसएसपी निगम, और रेल अधिकारी भी शामिल रहे। इसे लेकर मूणत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार रायपुर शहर की भविष्य की कनेक्टिविटी पर बड़ा कार्य कर रही है। 50 साल की कार्ययोजना का ब्लूप्रिंट तैयार की गयी है गुढिय़ारी समेत पूरे पश्चिम क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।

इसमें रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 को शहर के प्रमुख इलाकों से सीधे जोड़ा जाएगा। इससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी, ट्रैफिक जाम में कमी आएगी। आज के निरीक्षण में रेलवे, निगम, कलेक्टर, एसपी और डीआरएम के साथ जनहित में आवश्यक सुधार के लिए निर्णय लिए गए।

बताया गया कि रेलवे और राजस्व विभाग ने सर्वे कार्य लगभग पूरा कर लिया है। मूणत ने 15 मई तक विस्तृत प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए  हैं।

मुख्य विशेषताएं और कार्य

पहाड़ी चौक से शुक्रवारी बाजार होते हुए प्लेटफार्म-7 तक सडक़ चौड़ीकरण। एक्सप्रेस-वे से डायरेक्ट कनेक्टिविटी

तेलघानी नाका ब्रिज के नीचे से प्लेटफार्म-7 तक अंडरपास।

20 मीटर चौड़ी सडक़ के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई।


अन्य पोस्ट