रायपुर

मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई, विस्तारीकरण पर सहमति
26-Apr-2025 9:44 PM
मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई, विस्तारीकरण पर सहमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तिल्दा नेवरा, 26 अप्रैल। तिल्दा नेवरा के ग्राम आल्दा में मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई शुक्रवार को ग्राम पंचायत अल्दा में शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। ग्रामीणों ने उद्योग के विस्तारीकरण में अपना बहुमत दिया है।

ग्राम के सभी पदाधिकारियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में पर्यावरण अधिकारी, रायपुर अपर कलेक्टर, मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड , वहीं जनप्रतिनिधियों के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, जनपद सदस्या, अल्दा सरपंच , उपसरपंच , एवं सभी पंचों की उपस्थिति में शान्ति रूप से जनसुनवाई संपन्न हुई।

 मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के विस्तारीकरण के संबंध में सभी नागरिकों ने अपनी सहमति जताई है, कहा- उद्योग लगने से ग्रामीणों को व आसपास के क्षेत्र में विकास के सुअवसर प्राप्त होंगे। ग्राम आल्दा के सभी ग्रामीणों ने उद्योग के विस्तारीकरण में अपना बहुमत दिया है।


अन्य पोस्ट