रायपुर

खाना नहीं देने, कुत्ता काटने के विवाद पर मारपीट, डंडे से वार
26-Apr-2025 2:56 PM
खाना नहीं देने, कुत्ता काटने के विवाद पर मारपीट, डंडे से वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल।
मांगने पर खाना नहीं देने, पानी सप्लाई नहीं करने की चेतावनी और पालतू कुत्ते के काटने को लेकर हुए विवाद गाली गलौज मारपीट के मामले दर्ज किए गए । 
शुक्रवार दोपहर अभनपुर के नया तालाब पंप हाउस के पास मोतियारडीह निवासी गुलाब धृतलहरे (51) खाना खा रहा था ? तभी वहां पहुंचे बंटी रात्रे ने उससे खाना मांगा है। गुलाब ने मना किया तो बंटी ने गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट की । कल ही खरोरा के गौर खेड़ा में दोपहर पुरुषोत्तम साहू और सियाराम साहू के बीच मारपीट हुई। दोनों के बीच पास की कंपनी में पानी सप्लाई को लेकर विवाद हुआ। पुरुषोत्तम ने सियाराम को सप्लाई करने से मना किया। इस पर सियाराम व साथियों ने उससे मार पीट की। शहर के गांधी नगर पंडरी में युवकों के बीच मारपीट हुई। पूर्वान्ह कुणाल डे ने अपना पालतू कुत्ता छोड़ा था।कुत्ते ने हेमंत तेजी को दाहिने पैर में काट दिया। इस पर हेमंत ने विरोध किया तो कुणाल ने हाथ मुक्के डंडे से हेमंत पर हमला किया । हेमंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई । इलाके के राजेंद्र नगर में रोशन, प्रकाश राव ने अपनी कार और आटो को मीनाक्षी भारद्वाज के घर के पास खड़ा किया था। मीनाक्षी ने द मना किया तो दोनों ने विवाद कर मार पीट की। कल शाम भनपुरी में चल रहे मीना बाजार में घूम रहे उत्तम दास माविकपुरी व साथी ने झूले को लात मारा। यह देख झूला ऑपरेटर मो जफर अंसारी ने विरोध किया तो उत्तम ने गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट की ।
पुलिस सभी मामले धारा 296,351-2,_115-2,291,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट