रायपुर

एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए निगम की विशेष सामान्य सभा 29 को
26-Apr-2025 2:55 PM
एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए निगम  की विशेष सामान्य सभा 29 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल।
निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने   विशेष सामान्य सभा आहूत किया है। जो  29 अप्रैल.2025  मंगलवार को प्रात: 11.00 बजे शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान  मे एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रस्ताव पर अनुमोदनार्थ आहुत की गयी है। पिछले तीन दशकों में यह पहली बैठक होगी जो निगम भवन के बाहर होगी। इसके लिए सभापति ने शनिवार को निगम अधिकारियों के साथ शहीद स्मारक भवन का तैयारियों के नजरिए से निरीक्षण किया, और व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए।  सभा में 60पार्षदों के बड़े बहुमत को देखते हुए विपक्ष के न आने पर भी प्रस्ताव पारित होने में कोई दिक्कत नहीं है । हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों मे बैठक में शामिल होने, न होने पर कोई निर्णय नहीं लिया है।  कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने बताया उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मार्गदर्शन मांगा है। शाम तक इस पर कोई निर्णय ले लिया जाएगा। कल इस पर हलचल रहेगी। 
 


अन्य पोस्ट