रायपुर

बारिश पूर्व आनंद नगर, कविता नगर, अरमान नाला की सफाई कराने उतरे आयुक्त
26-Apr-2025 2:54 PM
बारिश पूर्व आनंद नगर, कविता नगर, अरमान  नाला की सफाई कराने उतरे आयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल
। निगम  आयुक्त  विश्वदीप ने जोन 3 के आनंद नगर,  कविता नगर  और अरमान नाला का निरीक्षण कर सभी बड़े नालों की पूर्ण सघन सफाई कराने कहा। ताकि  बारिश से पहले  गन्दे पानी की निकास व्यवस्था  सुगम हो।

आयुक्त ने शंकर नगर के रविशंकर उद्यान की  व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। आयुक्त ने अधिकारियों को शौचालयों को सतत मॉनिटरिंग करते हुए स्वच्छ बनाये रखने निर्देशित किया। आयुक्त ने गुरू गोविन्द सिंह वार्ड के अंतर्गत झंडा चौक सहित  3 स्थानों पर गर्मी में आ रही पेयजल समस्या को तत्काल  दूर करवाने  जोन कमिश्नर  रमेश जायसवाल और कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस को दिए ।इसके बाद विश्वदीप ने जोन 4 अध्यक्ष  मुरली शर्मा एवं अधिकारियों सहित निरीक्षण कर सदर बाजार में नालियों की सफाई करवाने, अवैध पाटों को तोडऩे  निर्देश दिए।आयुक्त ने वार्ड में स्थल सर्वे करते हुए सदर बाजार की नालियों का लेवल व्यवहारिक आवश्यकतानुसार सही करवाकर नालियों को कनेक्ट करवाने के निर्देश दिए हैँ, ताकि गन्दे पानी की वार्ड क्षेत्र से निकासी सुगमता से हो सके।
 


अन्य पोस्ट