रायपुर

सरकारी कॉलेजों को नए सत्र से मिलेंगे प्राचार्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। सीएम और उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी विष्णु देव साय आज शाम विभागीय कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं । इसमें नए सत्र को लेकर तैयारी पर भी चर्चा करेंगे। इसमें सबसे अहम कॉलेजों में रिक्त प्रोफेसर और प्राचार्यों की नियुक्ति पर भी निर्णय हो सकते हैं । विभाग ने 7-8 वर्ष से लंबित इनकी पदोन्नति की प्रक्रिया बुधवार को ही पूरी कर ली है। पीएससी के साथ हुई बैठक में 370 सहायक प्राध्यापकों की पदोन्नति की सूची फाइनल कर ली गई है। इनमें पदोन्नति योग्य -370
परिभ्रमण में 35 सहायक प्राध्यापक हैं जबकि 47 को अयोग्य की श्रेणी में रखा है। इन सभी को 2016 की डेट से वरिष्ठता दी जा रही है। आज सीएम साय से हरी झंडी मिलने पर आगामी कार्य दिवस पर विधिवत पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि पदोन्नत किसी भी प्रोफेसर,प्राचार्य को फिलहाल नई पोस्टिग नहीं दी जा रही है। इस सत्र की परीक्षा और मूल्यांकन कार्य के बाद ही नई पोस्टिंग नए सत्र में दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ में यूजी, पीजी के 335 सरकारी कालेज हैं। और200 कॉलेजों में प्राचार्य नहीं हैं। ये सभी कॉलेज प्रभारी के भरोसे चल रहे हैं। नए प्राध्यापकों की पोस्टिंग के बाद इन सभी कॉलेजों में रेगुलर प्राचार्य मिल जाएंगे। प्राचार्य के लिए प्रोफेसर के तौर पर तीन साल का अनुभव की आवश्यकता होती है।