रायपुर

नक्सलियों की शांतिवार्ता पर साव बोले-सरेंडर करें
26-Apr-2025 2:52 PM
नक्सलियों की शांतिवार्ता पर साव बोले-सरेंडर करें

रायपुर, 26 अप्रैल। उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर पर जारी मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के  शांति वार्ता पत्र पर कहा कि, सुरक्षाबलों ने पिछले 15 महीने में लगातार प्रहार किया है। इससे नक्सलियों में डर और खौफ पैदा हुआ है। आगे उन्होंने कहा कि, सरकार ने लगातार नक्सलियों को विकास की मुख्यधारा से जुडऩे के लिए अपील की है, हमारी सरकार ने नई पुनर्वास और राहत नीति भी बनाई है, नक्सली उसका लाभ उठाएं। लेकिन नक्सलियों ने सरकार की अपील को दरकिनार कर दिया है। नक्सली जब तक हथियार नहीं डालेंगे, तब तक सुरक्षाबल अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे। साव ने कहा कि गोली का जवाब गोली से मिलने के बाद बैकफुट पर आए हैं।

पत्रकारों से  नियमित  चर्चा के दौरान कहा कि,पहलगाम की घटना पर केंद्र सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की है। इससे जम्मू कश्मीर और पहलगाम का वातावरण सामान्य हुआ है। वहीं अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है, लगातार पंजीयन हो रहा है। ये बताता है कि, लोग भारत सरकार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं।
 


अन्य पोस्ट