रायपुर

चार हिरासत में, रौशन वर्मा अग्रिम जमानत की तैयारी कर रहा
जमीन दलाल हरमीत की पत्नी पंजीयन विभाग में अफसर, तहसीलदार की पत्नी को बनाया पार्टनर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। भारतमाला सडक़ परियोजना के मुआवजा घोटाले पर कल ईओडब्लू की छापेमारी के बाद रायपुर जिले के राजस्व अमले की कई गड़बडिय़ों का पता चला है। पहली यह कि भारतमाला प्रोजेक्ट को सर्वोच्च प्राथमिकता वाला काम बताकर अमले ने दूसरे परियोजनाओं के मुआवजे की राशि भी इस योजना में अंतरित कर बांट दी । ताकि कमीशन खाया जा सके। यह रकम भी करोड़ों में रही। अंतरित राशि महानदी नहर परियोजना, नवा रायपुर परियोजना, रायपुर धमतरी से संबंधित योजनाओं की रही। इससे मिले कमीशन से निर्भय साहू एसडीएम ने राजधानी के एक सराफा व्यापारी से सोने के बिस्किट खरीदे थे।
इस पड़ताल में एक और बड़ा खुलासा हुआ कि निलंबित तहसीलदार शशिकांत कुर्रे की पत्नी भावना कुर्रे ला विस्टा सोसायटी निवासी जमीन दलाल हरमीत सिंह खनूजा की दशमेश इंस्टावेंचर प्रालि में डायरेक्टर है। इसी हरमीत की पत्नी भी भू पंजीयन विभाग में अफसर भी है। ईओडब्लू ने तेलीबांधा जलाशय के सामने स्थित काम्प्लेक्स में दशमेश कंपनी के आफिस को सील कर दिया है। ईओडब्लू की अनुमति के बिना आफिस खोलने पर रोक और कार्रवाई की चेतावनी दी गई है । शशिकांत कुर्रे की पत्नी के फरार होने की जानकारी ईओडब्लू सूत्रों ने दी है।
इधर सड्डू निवासी आरआई रौशन वर्मा ने अग्रिम जमानत को लिए कवायद तेज कर दी है। आश्चर्य जनक है कि रोशन के लिए जमानत याचिका उसके साथी कर्मचारी ही लगा रहे हैं । ये साथी भी आरआई बताए गए हैं। ईओडब्लू की टीमें प्रदेश भर में कल की छापेमारी के बाद पेपर वर्क में जुटी है। और देर शाम तक कुछ नए खुलासे कर सकता है। फिलहाल विजय जैन हरमित खनूजा, उमा तिवारी (फर्जी नाम) समेत उसके पति ईओडब्ल्यू के हिरासत में हैं। सूत्रों का कहना है कि आधा से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
नीता पर भी कार्रवाई की तैयारी
वहीं जिला महिला बाल विकास अधिकारी शैल ठाकुर भी रौशन की पत्नी नीता वर्मा पर कार्रवाई की तैयारी में है। नीता,महिला बाल विकास परियोजना में पर्यवेक्षक है और अभी उसरे धमतरी में कार्यरत होना बताया गया है। नीता ने राजधानी विहार सड्डू स्थित अपने दूसरे मकान में विभागीय योजना के तहत पालना घर चला रही है। और सरकार से किराया ले रही हैं। संपर्क करने पर शैल ठाकुर ने बताया कि वह मंदिर हसौद में पदस्थ थी और अभी धमतरी में कार्यरत है।पालना घर को लेकर पूरी जानकारी ले रही हैं और कार्रवाई की जाएगी।