रायपुर

मेकाहारा से बाइक, एक्टिवा चुराने वाले तीन गिरफ्तार
25-Apr-2025 3:20 PM
मेकाहारा से बाइक, एक्टिवा चुराने वाले तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अप्रैल।
  बीती जुलाई और फरवरी में मेकाहारा परिसर से दो बाइक चुराने वाले तीन उठाईगीरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी है।
अश्वनी मारकण्डे ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती 8 फरवरी को वह अपनी पल्सर मोटर सायकल सी जी 07 सी एस 6413 को मेकाहारा अस्पताल के बाहर खड़ी कर अंदर गया था। थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल नहीं थी। 

इसी प्रकार  26 जुलाई 24 को कोई चोर प्रार्थी डॉ. भूपेन्द्र श्रीवास की मेकाहारा अस्पताल के बाहर खड़ी एक्टिवा सी जी 15 सी वाय 7684 को चोरी कर ले गया था।  मौदहापारा पुलिस दोनों ही चोरियां  धारा 303(2) के तहत दर्ज कर तलाश कर रही थी। 

मुखबीर की सूचना पर  चूना भ_ी गंज निवासी शेख अहमद को पकड़ कड़ाई से पूछताछ में उसने  अपने साथी शेख असलम एवं एक नाबालिग के साथ मिलकर वाहन चोरी करना बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पल्सर एक्टिवा जप्त किया । 
 


अन्य पोस्ट