रायपुर

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’ जंगल सफारी नवा रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल। रिकार्ड तोड़ गर्मी के बाद अप्रैल अंत के अगले चार दिन कुछ राहत भरे हो सकते हैं। वातावरण में तीन चार बारिश कारक सिस्टम सक्रिय होने से यह राहत मिलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल शनिवार से बारिश के आसार हैं। जो बस्तर से शुरू होकर मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ तक बढ़ेगा।आज शाम तक बस्तर, कोंडागांव कांकेर धमतरी गरियाबंद, महासमुन्द जिलों के एक दो स्थानों में 40 किमी की रफ्तार से आंधी के बाद बूंदाबांदी होगी।
वहीं गुरूवार दोपहर ढाई बजे प्रदेश के तीन शहरों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। रायपुर में सर्वाधिक 43.2,बिलासपुर में 43और पेंड्रा रोड में 42 डिग्री दर्ज किया गया। उधर जगदलपुर में 37.2 और अंबिकापुर में 39.6 डिग्री रहा । मौसम विग्यानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पेंड्रा में बढ़ता तापमान लोगों को परेशान करने वाला होगा। जंगली इलाका होने से नमी और गर्मी का जोड़ लोगों को बेचैन करेगा।
शुक्रवार के लिए वेदर बुलेटिन के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल मे द्रोणिका के रूप में 75 डिग्री पूर्व और 33 डिग्री उत्तर में स्थित है।
एक ऊपरी हवा का वचक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और ऊससे लगे क्षेत्र में 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ से होते हुए मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
प्रदेश में कल 25 अप्रैल को मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है, फिर भी बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे स्थिति अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है।