रायपुर

4 लाख लेकर नौकरी भी नहीं लगाया, दो गिरफ्तार
24-Apr-2025 9:01 PM
4 लाख लेकर नौकरी भी नहीं लगाया,  दो गिरफ्तार

रायपुर, 24 अप्रैल। नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रूपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले विजय कुमार यादव उर्फ विवेक एवं एनोस दास गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों ने लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगाने के नाम रूपए पर ऐंठे थे। इनमें विजय खुद को पीडब्लूडी का एसडीओ बताकर लोगों को झांसे लेता था। और लाखों रुपए लेकर  फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देते थे। इसके कहने पर एनोस दास फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र बनाता था।  हीरालाल राजवाड़े ने 12 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया था। इसके तहत विवेक कुमार यादव उर्फ विवेक के द्वारा अपनी कार में पीडब्ल्यूडी  छग शासन लिखवाकर स्वयं को पीडब्लूडी का एसडीओ बताकर ब्लाक पोड़ी कोरबा मे एक स्कूल के निरीक्षण में  पहुंचा था। निरीक्षण पश्चात लोक निर्माण विभाग पोड़ी ब्लाक मे सब इंजीनियर वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के आदिवासी व पिछडा वर्ग का सीट खाली है कहकर नौकरी लगाने की बात किया। इस पर हीरालाल विवेक की बातों में आकर अलग अलग किश्तों में घड़ी चौक रायपुर के पास 4 लाख रूपये दे दिया। परन्तु विवेक, हीरा को अपने झांसे में लेने एवं अन्य लोगो को भी नौकरी लगाने की बात कहकर अपने मित्र एनोस दास के माध्यम से फर्जी नियुक्ति प्रमाण देकर नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी किया।

 


अन्य पोस्ट