रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल। निशुल्क कोचिंग संस्था युवा में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के पावन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिम्बिसार नागार्जुन, प्रभारी, आम्बेडकर सार्वजनिक समारोह समिति व अधीक्षण अभियंता, छग विद्युत मंडल थे। उन्होंने डॉ अंबेडकर के आठ संदेशों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया। इनमें वंचितों को मुख्यधारा में लाने ,शेर की सवारी ,लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास ,देश को प्राथमिकता,अभावों में सफलता की मिसाल,शिक्षा का महत्व: जितना तपोगे, उतना निखरोगे, असफलता से न डरने और समाज के उत्थान के लिए कार्य पर विस्तार से संबोधित किया। संस्था युवा के संस्थापक एम राजीव ने उनके संबोधन को मार्गदर्शक बताया। संस्था के मुख्य कार्यकारी कुलदीप मीणा ने आभार प्रदर्शन किया।