रायपुर

भाठागांव, गुढिय़ारी में खुले चेम्बर बंद किए निगम ने
24-Apr-2025 2:56 PM
भाठागांव, गुढिय़ारी में खुले चेम्बर बंद किए निगम ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अप्रैल।
शहर की सडक़ों पर खुले नालों के चेंबर मेनहोल को ढकने निगम  का अभियान जारी है। जोन 6 टीम ने भाठागांव में रिंग रोड के सर्विस लेन के किनारे मार्ग में खुले हुए चेम्बर  में ढक्कन लगा बंद  किया. वहीं गुढिय़ारी भारत माता चौक के समीप खुले चेम्बर को तत्काल चारों ओर बैरिकेटिंग कर खतरे से आगाह करते हुए लाल झंडे भी लगाए।


अन्य पोस्ट