रायपुर
कल शाम 10 टंकियों से पानी नहीं
22-Oct-2024 6:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। निगम के कार्यपालन अभियंता (फिल्टरप्लांट) ने जानकारी दी है कि 80 एम.एल.डी. प्लांट के इंटेकवेल के हेडर में इंटर कनेक्शन कार्य करने के कारण 23 अक्टूबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान पुराना 80 एम.एल. डी.प्लांट से भरने वाली ओव्हर हेड टैंक डंगनिया, गंज, गुढय़िारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी पुराना, श्याम नगर एवं विधानसभा में भरने वाली सम्प से सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय 50 प्रतिशत तक होगा। 24 अक्टूबर को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगा। शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे